‘उत्तराखंड के अमर शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों को नमन’ : भावना पांडे
आकाश ज्ञान वाटिका, 9 नवम्बर 2021, मंगलवार, देहरादून। जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ उत्तराखंड की आंदोलनकारी बेटी भावना पांडे ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की वर्षगांठ की पूर्व संध्या के अवसर पर समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना सन्देश में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- 22वें राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखंड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों को कोटिशः नमन। अमर शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड हमें मिल पाए, ऐसी आशा है।
राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर उन्होंने प्रदेश वासियों की खुशहाली एवँ उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा- प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर हमारा यह प्रदेश निरन्तर विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूए, उत्तराखंड के प्रत्येक निवासी के चेहरे पर खुशी की मुस्कान हो और सभी के जीवन में सुख-शांति बनी रहे ईश्वर से ये ही प्रार्थना है।
492 total views, 1 views today