पत्रकार सूर्य प्रकाश नौटियाल को पितृ शोक, प्रेस क्लब उत्तरकाशी में दी श्रद्धांजलि
आकाश ज्ञान वाटिका, 04 अगस्त 2022, गुरूवार, उत्तरकाशी। प्रेस क्लब उत्तरकाशी एवं जिला पत्रकार संघ ने संयुक्त रूप से गहरा दु:ख व्यक्त कर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रेस क्लब के अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, उपाध्यक्ष हेमकांत,वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र भट्ट नौटियाल, महासचिव दिगवीर सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र नौटियाल, जिला पत्रकार संघ के महासचिव, बलवीर परमार, राजीव नौटियाल, दीपक नौटियाल, विनीत कंसवाल, मोहन सिंह राणा, विजेंदर सिंह पोखरियाल आदि पत्रकारों ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में हम सब पत्रकार साथी सूर्य प्रकाश नौटियाल के साथ हैं ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मृतक आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
उत्तरकाशी जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिव सिंह थलवाल, वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार सुरेंद्र भट्ट, शंकर दत्त घिल्डियाल, सूर्य प्रकाश, गिरीश गैरोला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पत्रकार सूर्य प्रकाश नौटियाल के पिता के आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख जताया।
67 total views, 1 views today