नेहरू युवा केन्द्र संगठन उत्तराखण्ड के तत्वाधान में आयोजित किया गया ‘आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम’
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 जुलाई 2022, रविवार, देहरादून। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र देहरादून श्रीमती एम. टोलिया ने अवगत कराया है कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन उत्तराखण्ड के तत्वाधान में गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से 13वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन 27 जून से 03 जुलाई 2022 तक रेंजर्स कालेज देहरादून में किया गया। इस अवधि में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत एफआरआई देहरादून, पेसिफिक माॅल, मसूरी, कम्पनी गार्डन आदि स्थानो मे किया गया। कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं चैक के माध्यम से पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम समापन में मुख्य अतिथि सुनील उनियाल मेयर, नगर निगर, विशिष्ठ अतिथि जे०पी०एस०नेगी, पूर्व निदेशक, अजय अग्रवाल, संयुक्त निदेशक, युवा कल्याण विभाग एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एस०एस० जोशी. क्षेत्रीय निदेशक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन अलीपुर दिल्ली के द्वारा आई०आर०डी०टी०सभागार देहरादून में किया गया। कार्यक्रम में झारखड एवं छत्तीसगढ राज्य के सुकमा, कोण्डागॉव, गिरडीह, लातेहार, पलामू एवं हजारीबाग के 110 पुरूष और 83 महिलाओं सहित कुल 193 प्रतिभागियों एवं 20 सुरक्षा कर्मियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा अपने आतित्थ्य उद्बोधन में आदिवासी युवाओं के विकास के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई विशिष्ठ अतिथियों द्वारा आदिवासी युवाओं को उत्तराखण्ड की संस्कृति, रहन-सहन और खान-पान के बारे में जानकारी दी गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एस.एस. जोशी द्वारा युवाओ को विभागीय कार्यक्रम मे सकारात्मक रूप से भाग लेने के लिए मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती एम. टोलिया जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र देहरादून के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में रविन्द्र सिंह असवाल जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र उधमसिंह नगर के द्वारा सभी अतिथियो एवं नेहरू युवा केन्द्र के सभी अधिकारियो एवं कर्मचारिया, सुरक्षा कर्मियों और राष्ट्रीय स्वयं सेवको का आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में धुर्व डोगरा जिला युवा अधिकारी पिथौरागढ, राहुल डबराल जिला युवा अधिकारी रूद्रप्रयाग, दिवाकर भाटी जिला युवा अधिकरी अल्मोड़ा, श्रीमती अंजना विष्ट ए पी एस., धर्म सिह रावत ए.पी.ए., प्रवेश सिंह ए.पी.ए., दिगवीर विष्ट राज्य परियोजना समन्वयक, धीरज कुमार डी.पी.औ., नमामि गंगे परियाेजना, सुमन सिह विष्ट राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक, राशि तुषार, मेघा पाल आदि लोगों ने सहयोग किया गया।
291 total views, 1 views today