पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने नेहरू कॉलोनी ए-ब्लॉक स्थित राजीव पार्क में किया वृक्षारोपण
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 12 जुलाई 2020, देहरादून। हरेला पर्व के चलते आज पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत और रायपुर विधान सभा से काँग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्यासी श्री प्रभुलाल बहुगुणा ने वार्ड – 56 (धर्मपुर) में नेहरू कॉलोनी ए-ब्लॉक स्थित राजीव पार्क में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर वार्ड-56 के पार्षद अमित भण्डारी के साथ ही वरिष्ठ काँग्रेसी एवं कार्यकर्ताओं के अलावा वार्ड के लोग भी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबको अधिक से अधिक संख्या में पेड़-पौधे लगाने चाहिए तथा उनका संरक्षण भी करना चाहिए।
इस अवसर पर पार्षद अमित भण्डारी ने बताया कि उन्हें इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में वार्ड की जनता का सहयोग सहयोग मिला। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत का आज वृक्षारोपण करने इस वार्ड में आने के लिए उनका विशेष आभार प्रकट किया और उपस्थित सभी क्षेत्र वासियों का आभार भी प्रकट किया।
आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में हुकुम सिंह गाड़िया, अनिल छेत्री, महेंद्र सिंह रावत,(पार्षद), श्रीमती नीलम जुनेजा, शान्ति रावत, कमलेश रमन, हर्षिता भंडारी, साधना सेनन, कुसम जुयाल, राधेश्याम त्यागी, जोत सिंह बिष्ठ, मोहन काला, राम सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश सती, विजय गुप्ता, श्रीमती कमलेश रमन, सुलेमान अली, समीर मलिक, महेंद्र, अनिकेत, आशिष कंडवाल, अनिल कंडवाल, सावेज खान, कमलजीत सिंह, नरेश भंडारी, संजय बहादुर सिंह, बालेश गुप्ता, धर्मेद्र आर्य, सी एस रावत, रवि थापा, फतेह सिंग नेगी, प्रभाकर रावत, विजय बहादुर, विजय मेहरा, नवनीत भंडारी, योगेश रतूड़ी, संजय भटनागर, अनिल मिश्रा, अमित आदि लोग उपस्थित रहे।
485 total views, 1 views today