मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने किया वृक्षारोपण
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 जून 2021, रविवार, देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत बसंत विहार थाने के पास वार्ड-32 में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि जिस तरह कोरोना वैश्विक महामारी में ऑक्सिजन की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा वह आगे देखने को न मिले और हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ और निर्मल वातावरण में सांस ले सकें। हमारी टीम के द्वारा वर्षभर निरंतर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहते हैं। आने वाले हरेला पर्व पर लगभग 2000 हजार पेड़ संस्था द्वारा लगाए जायेंगे।
वृक्षारोपण के अवसर पर थानाध्यक्ष बसंत विहार कोतवाली देवेंद्र चौहान को संस्था के चैयरमेन सचिन जैन व सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर नवनीत भंडारी, महानगर कोषाध्यक्ष भाजपा लच्छू गुप्ता, सचिन गुप्ता, शारदा गुप्ता, रेखा निगम, रोमा देवी, संदीप जैन, अमित जैन, विवेक गुप्ता उपस्तिथ रहे।
870 total views, 1 views today