उत्तर प्रदेश में 6 आइपीएस अधिकारियों के तबादले
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 दिसम्बर 2022, बुधवार, लखनऊ। प्रयागराज, गाजियाबाद, और आगरा में पुलिस कमिश्नरेट बनाए जाने के बाद से उत्तर प्रदेश में आइपीएस अफसरों के तबादलों का सिलसिला जारी है। सरकार ने आज सुबह ही 6 आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। जिसके बाद प्रयागराज-गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मिल गए हैं।
➲ IPS आकाश कुलहरि को पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज में नवीन तैनाती दी गई है।
➲ IPS जुगल किशोर को पुलिस उपमहानिरीक्षक दूरसंचार विभाग लखनऊ से पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है।
➲ IPS दिनेश कुमार पी को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत से पुलिस उपायुक्त/अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नर गाजियाबाद में नवीन तैनाती दी गई है।
➲ IPS वृंदा शुक्ला को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर से पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के पद पर तैनात किया गया है।
➲ IPS अष्टभुजा प्रसाद सिंह को पुलिस अधीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ से पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज भेजा गया है।
➲ IPS अतुल शर्मा को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट से पुलिस अधीक्षक पीलीभीत बनाया गया है।
87 total views, 1 views today