काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक आने वाली रेलगाड़ी से अब हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर नहीं उतारे जायेगें यात्री
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 3 जून 2020, हल्द्वानी (सूचना)। कोविड-19 वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने हेुत काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक आने वाली रेलगाड़ी से अब हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर यात्री नहीं उतारे जायेगें। आने वाली ट्रेनों से रेलवे स्टेशन लालकुआँ व काठगोदाम में ही उतरेगे।
जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु भारत सरकार द्वारा निर्गत समाजिक दूरी मानक व अन्य मानकों का अनुपालन करानेे के उद्देश्य से आने वाले ट्रेनों से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर अग्रिम आदेश तक यात्री नहीं उतारे जायेगें। जिलाधिकारी ने जनपद अन्तर्गत होने वाले ट्रेनों के संचालन हेतु रेलवे तथा जिला प्रशासन के मध्य समन्वय हेतु अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया को समन्वय अधिकारी नामित किया।
अपर जिलाधिकारी श्री टोलिया ने कहा कि काठगोदाम तक आने वाली ट्रेनों से हल्द्वानी स्टेशन पर यात्री उतारे नहीं जायेगें, हल्द्वानी स्टेशन के यात्री भी काठगोदाम स्टेशन में ही उतरेगें। उन्होंने बताया कि जाने वाले यात्री हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठाये तो जायेगें मगर आने वाले ट्रेनों से अग्रिम व्यवस्था तक हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में उतर नहीं पायेगें।
153 total views, 1 views today