होली पर ट्रेनें और बसें हुईं पैक, ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच
देहरादून। इन दिनों होली पर्व पर रेलवे स्टेशन और आइएसबीटी पर यात्रियों का बुरा हाल है। नौकरीपेशा लोग व कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र रोजाना ट्रेन व बसों से अपने घर निकल रहे हैं। इस वजह से ट्रेन व बसें पूरी तरह खचाखच भरी नजर आ रही हैं। आलम ये है कि यात्री खड़े होकर सफर करने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं, यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने दून से रवाना होने वाली ट्रेनों में एक-एक कोच बढ़ा दिए हैं।
होली को अब तीन दिन शेष हैं और हर कोई चाहता है कि होली का पर्व अपने घर पर परिवार के सदस्यों के साथ मनाएं। इसी वजह से लोग अपने घरों की ओर रवाना होना शुरू हो गए हैं। ऐसे में टे्रनों में वेटिंग बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा हावड़ा एक्सप्रेस, राप्ती गंगा (देहरादून-गोरखपुर), नंदा देवी एक्सप्रेस (देहरादून-दिल्ली), जन शताब्दी (देहरादून-दिल्ली) काठगोदाम एक्सप्रेस, दून-नैनी एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है। स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, उपासना (देहरादून-हावड़ा), काठगोदाम, दून-नैनी, जन शताब्दी, नंदा देवी एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया गया है।
वहीं, आइएसबीटी में भी यात्रियों की खासी भीड़ देखी जा रही है। वॉल्वो व एसी बसों के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग फुल है। रोडवेज की साधारण बसों में भी यात्रियों को बैठने की सीट नहीं मिल रही है। सबसे अधिक समस्या दिल्ली, यूपी, हिमाचल प्रदेश रूट की बसों में आ रही है। परिवहन निगम की ओर से भी व्यस्ततम रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं।
55 total views, 1 views today