मा० प्रधानमंत्री की बात पर ‘कुर्माचल परिषद’ के बढ़ते कदम – कूर्मांचल भवन देहरादून में 23 अगस्त को महिलाओं हेतु रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम
- कूर्मांचल परिषद देहरादून अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने में अग्रणी है।
- मा० प्रधानमंत्री एवं मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आह्वान पर कुर्मांचल परिषद “वोकल फ़ॉर लोकल” कार्यक्रम को धरातल पर उतारने जा रही है : चंद्रशेखर जोशी, केंद्रीय महासचिव
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 17 अगस्त 2020, देहरादून। कुर्मांचल परिषद देहरादून द्वारा महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षित करने हेतु कार्यक्रम चलाया जाएगा।
[highlight]चंद्रशेखर जोशी, केंद्रीय महासचिव ने बताया कि कूर्मांचल परिषद देहरादून अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने में अग्रणी है। पीएम केयर्स फण्ड तथा मुख्यमंत्री रहत कोष में भरपूर आर्थिक योगदान देने के बाद मॉ० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आह्वान पर कुर्मांचल परिषद “वोकल फ़ॉर लोकल” कार्यक्रम को धरातल पर उतारने जा रही है।[/highlight]
कूर्मांचल परिषद देहरादून की माजरा शाखा के सचिव डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने केंद्रीय परिषद की मीटिंग में अवगत कराया कि 23 अगस्त 2020 को 11:30 बजे से कूर्मांचल भवन में एक दिवसीय ओरियंटेशन कोर्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डॉ० अलका पांडे, जिला उद्योग अधिकारी द्वारा व्यक्तिगत रूप से महिलाओं से विचार-विमर्श कर मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में जानकारी से स्वास्थय लाभ के साथ-साथ स्वरोजगार की ओर कैसे उन्मुख हुआ जा सकता है, के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
[highlight]श्री चंद्रशेखर जोशी, केंद्रीय महासचिव ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि “इस अवसर का लाभ उठाने के लिए समय से जी.एम.एस. रोड स्थित कूर्मांचल सांस्कृतिक भवन में सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मास्क व उचित दूरी का ध्यान रखते हुए, सभी इच्छुक सदस्यगण उपस्थित होने का कष्ट करें।”[/highlight]
गढ़ी शाखा की पदाधिकारी तथा केंद्रीय सांस्कृतिक सचिव श्रीमती बबिता शाह लोहनी ने केंद्रीय परिषद की मीटिंग में अवगत कराया कि यह महिलाओं के लिये एक सराहनीय और बेहतरीन कार्य सिद्व होगा।
माजरा शाखा के सचिव डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने विस्तार से अपनी रूप-रेखा केंद्रीय महासचिव चंद्रशेखर जोशी को देते हुए बताया कि “सभी विदित हैं कि कोरोना आपदा काल में हर कोई परिवार प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुआ है। इस क्रम में राज्य सरकार / केंद्र सरकार ने स्वदेशी अपनाओं का संदेश दिया तथा स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने की बात कही है। विभिन्न सरकारी योजनायें जो स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए हैं, की शुरुआत भी की गई है।”
कूर्मांचल परिषद की माजरा शाखा देहरादून में निवास कर रहे अपने सभी कूर्मांचली सदस्यों, विशेषकर महिलाओं से आग्रह करती है कि वह स्वरोजगार को अपनाकर स्वावलंबी बनें। इस दिशा में प्रथम चरण में शुरुआत हम पूजा सामग्री निर्माण, जिसमें हवन सामग्री, धूप, ऐपण की चौकी (पेंट वाली), ब्यूटीशियन का कोर्स, मास्क बनाना, जैम, जेली, मुरब्बा, अचार बनाने इत्यादि से शुरुआत कर सकते हैं।
इस क्रम में पूजा सामग्री जिसमें कच्चे माल की आपूर्ति तथा उसे बिकवाने की जिम्मेदारी एवं इस संबंध में प्रशिक्षण दिए जाने की जिम्मेदारी हमारी परिषद के सदस्य आध्यात्मिक गुरु परम आदरणीय पंडित श्री विपिन जोशी जी, देवभूमि दिव्य ग्राम स्वयं सहायता समूह ने ली है, जिनके सानिध्य में युवा महिलायें, पुरुष स्वावलंबी और समृद्धि उत्तराखंड के लिए स्वरोजगार और रिवर्स पलायन अभियान से जुड़ रहे हैं। साथ ही ऐसे सदस्य जो ब्यूटीशियन का कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें नि:शुल्क ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है, इसमें हमारी ही शाखा के सक्रिय सदस्य श्रीमती प्रभा बिष्ट तथा श्रीमती मंजू फर्त्याल द्वारा सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया गया है।
ऐसे सदस्य जो आयुर्वेदिक दवाओं के माध्यम से अपना या अपनों का स्वास्थ्य लाभ चाहते हों,जो कि आज के समय में बहुत ही उपयोगी और प्रासंगिक भी है, उपचार हेतु अथवा डिस्ट्रीब्यूटर बनकर लाभ कमाना चाहते हैं, के निःस्वार्थ मार्ग-दर्शन हेतु हमारी शाखा से जुड़े श्री नील जोशी, जो कि हेल्थ कंसलटेंट और प्रमोटर भी हैं, से लाभ उठा सकते हैं।
[highlight]प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिये माजरा शाखा के सचिव डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, मो० 9412052419 तथा केंद्रीय सांस्कृतिक सचिव श्रीमती बबिता शाह लोहनी, मो० 9761846234 पर सम्पर्क कर सकते हैं।[/highlight]
सम्बंधित समाचार के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/kurmancal-parishad-celebrated-ghee-sankranti/
340 total views, 1 views today