उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 17 अक्टूबर 2022, औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। इटावा से कानपुर की ओर जा रही कार औरैया कोतवाली क्षेत्र के मिहौली गांव के सामने हाईवे पर आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी। कार की रफ्तार तेज होने के कारण हादसे में कार सवार दंपती समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के शव पोस्टमार्म के लिए और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मैनपुरी जिले के अग्रवाल गली करहल रोड, मैनपुरी निवासी संतोष गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। सोमवार को वह पत्नी किरन गुप्ता व बेटे आकाश गुप्ता, पुत्री आरती गुप्ता, रेनू गुप्ता के साथ कानपुर जा रहे थे।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से कानपुर-इटावा हाईवे पर जैसे ही ये लोग कार से उतरे, तभी मिहौली के पास पहुंचते ही कार कंटेनर में पीछे से जा टकराई। हादसे में आरती (22), संतोष (46), किरन (44) की मौके पर मौत हो गई। जबकि बेटा आकाश व रेनू घायल हो गई।
SP चारू निगम समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर घायलों को सैफई रेफर किया गया है। SP ने बताया कि संतोष का परिवार कानपुर इलाज के लिए जा रहा था। सुबह साढ़े आठ बजे के करीब हादसा हुआ है।
151 total views, 1 views today