मसूरी के पास कार्ट मैकेंजी रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा – तीन की मौत, तीन घायल
आकाश ज्ञान वाटिका, 12 नवम्बर 2020, गुरुवार, देहरादून। आज सुबह जॉर्ज एवरेस्ट से देहरादून जा रही टैक्सी कार्ट मैकेंजी रोड पर नाग देवता मंदिर से एक किमी आगे अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस टैक्सी में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने 108 से अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टैक्सी संख्या (यूके 07टीबी 3863) जॉर्ज एवरेस्ट से देहरादून की ओर जा रही थी। कार्ट मैकेंजी रोड पर नाग देवता मंदिर से एक किमी आगे अनियंत्रित होकर टक्सी दुर्घटनागस्त हो गई। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 के माध्यम से अस्तपाल पहुंचाया गया और मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
टैक्सी में कुल छह लोग सवार थे। इनमें सचिन (22 वर्ष) पुत्र जतन दास निवासी कैम्पटी टिहरी गढवाल, अंकित निवासी नालापानी रोड देहरादून और बिरेंद्र (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार तीनों आंचल डेरी देहरादून में कार्य करते थे। घायलों में राजा पुत्र दिनेश कुमार (22 वर्ष) निवासी ग्राम घण्डियाल पोस्ट कुडजखाल, अंकित (20 वर्ष) पुत्र मनोज कुमार निवासी नालापानी आमवाला तरला देहरादून और सुनील (22 वर्ष) पुत्र भगत राम निवासी वेदीखाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
304 total views, 1 views today