नीलकंठ जा रहे श्रद्धालुओं की बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकाराई, एक की मौत
आकाश ज्ञान वाटिका, 9 मार्च 2021, मंगलवार, ऋषिकेश। नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे हरियाणा के श्रद्धालु की बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादस में गंभीर घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक अन्य श्रद्धालु को हल्की चोटें आई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरियाणा के कुरुक्षेत्र से एक ही परिवार के चार लोग तीन अलग-अलग बाइकों से नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन को आए थे। नेपाली फार्म पर एक बाइक सवार सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हरियाणा के कुरुक्षेत्र शाहाबाद निवासी रोहित (22 वर्ष) पुत्र सुभाष के रूप में की गई है। बाइक पर सवार एक अन्य श्रद्धालु को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
123 total views, 1 views today