प्रेगनेंसी के पूरे 9 माह की अवस्था का रिकार्ड रखें तथा बीच-बीच में सम्बन्धित युगल को फाॅलो भी करते रहें : जिलाधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 25 अगस्त 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। ‘‘सम्पूर्ण गर्भावस्था की ट्रैकिंग की जाय”, यह निर्देश जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” एवं “महिला शक्ति केन्द्र योजना” के अन्तर्गत गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये।
निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रेगनेंसी के पूरे 9 माह की अवस्था का रिकार्ड रखें तथा बीच-बीच में सम्बन्धित युगल को फाॅलो भी करते रहें। उन्होंने सर्वसमाज, माता-पिता और बालक-बालिकाओं को कोविड-19 को देखते हुए ई-माध्यम से (नुक्कड़ नाटक को दर्शाती हुई वीडिया सोशल मीडिया पर) तथा आकर्षक ब्रोशर्स व हस्त-पुस्तिका के माध्यम से जागरूक करने पर जोर देने के निर्देश दिये। उन्होंने काउन्सिलिंग को इक्वलिटी (समानता) के आधार पर अमल में लाने के निर्देश दिये, जिससे बालिकाओं के साथ-साथ बालकों (लड़कों) की भी काउन्सिलिंग हो जाय। लड़कों को भी महिलाओं से सकारात्मक व्यवहार करने और समाज में उनकी सर्वस्वीकार्यता बतायी जाय। साथ ही लड़कों को भी महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कानून यथा पोक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम इत्यादि की जानकारी दी जाय। साथ ही काउन्सिलिंग में विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों की भी सहायता ली जाय।
जिलाधिकारी ने पी.ए.सी., नागरिक पुलिस व होमगार्ड की महिला बैरक में भी सेनेटरी नैपकीन मशीन और इन्सूलेटर मशीन बैरक लगाने के क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिये। साथ ही पृथक महिला शौचालयों और उनकी साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ऐसे प्रमुख कार्यालय यथा मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर, तहसील परिसर, विकासखण्ड परिसर इत्यादि में धात्री (दूध पिलाने वाली माताओं) महिलाओं को फिडिंग रूम की व्यवस्था की जाय। इसके अतिरिक्त उन्होंने 18 वर्ष से अधिक की ड्राप आउट बालिकाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने, वरिष्ठ नागरिकों और 14 वर्ष से छोटे अनाथ बच्चों को एक-दूसरे के सानिध्य में रखने के लिए होमवर्क करने, महिलाओं के संस्थागत प्रसव को बढ़ाने तथा बच्चों के विभिन्न एजगु्रप का लगातार डाटा अपडेट करते रहने के भी निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अखिलेश मिश्रा, महाप्रबन्धक उद्योग शिखर सक्सेना, जिला पूर्ति अधिकारी जी.एस. कण्डारी, सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह, प्रवर अधीक्षण डाकघर (भारत सरकार) ए.पी. चमोला सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे।
359 total views, 1 views today