मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्राओं को वितरित किए गए ट्रैक सूट
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 मार्च 2022, बुधवार, देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा आज तिलक रोड स्थित डांडीपुर मन्नू गंज हकीकत राय नगर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किए गए।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन एवं राष्ट्रीय सलाहकार नरेश चंद जैन ने अपने विचार रखे और कहा कि मानवाधिकार संगठन को दी गई इस सहायता के लिए पंजाब नेशनल बैंक कार्यालय विधानसभा मंडल प्रमुख राजेंद्र भाटिया एवं जी एम वीरेंद्र बोरा, एम नौटियाल का धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने यह सहायता संगठन को बच्चों के लिए प्रदत की। आशा करते हैं भविष्य में भी उनका सहयोग इसी तरह प्राप्त होगा।
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन ने कहा कि मानवाधिकार का मुख्य उद्देश्य असमानता का भेदभाव को दूर करते हुए समानता लाना है, जिसके अंतर्गत आज हमने यह ट्रैक सूट वितरित किए गए हैं ताकि किसी भी बच्चे में दीनता का भावना जागृत न हो। इसी उद्देश्य से हम यह ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम कई वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं।
इस अवसर पर जितेंद्र डंडोना ने बच्चों का अपने विचारों के माध्यम से मनोबल बढ़ाया और संगठन के द्वारा किए गए कार्य सबके सम्मुख रखे और सराहना की।
इस अवसर पर प्रदेश कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर, जीएमएस मंडल महामंत्री शेखर नौटियाल, स्कूल प्रधानाध्यापिका मधु सिंह, शिक्षिका शांति उनियाल, एसपी सिंह, राजकुमार साह आदि उपस्तिथ रहे।
104 total views, 1 views today