जनपद देहरादून में आज 97 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गये
[highlight]”बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अनिवार्यतः मास्क लगायें, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें” [/highlight]: जिलाधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 8 नवम्बर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। आगामी सप्ताह में त्यौहारों के दृष्टिगत बाजारों, माल्स, सार्वजनिक परिवहन के वहनों एवं सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ बढ़ने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित बाजारों में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु अपनाये जाने वाले उपायों एवं मानकों का पालन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए व्यापारियों से संवाद कर सहयोग प्राप्त करें ताकि उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों को भी मास्क का उपयोग करवाने एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन कराने हेतु प्रेरित करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलायें तथा सार्वजनिक स्थानों एवं बाजारों में संक्रमण के लक्षण एवं उससे बचाव से सम्बन्धित प्रचार सामग्री स्थापित करें। जिलाधिकारी ने जनमानस से से अपेक्षा करते हुए कहा कि बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अनिवार्यतः मास्क लगायें, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें।
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 97 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 18065 हो गयी है, जिनमें कुल 16492 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 797 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जाँच हेतु कुल 1650 सैम्पल भेजे गये। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 199 आईसीयू बैड रिक्त हैं।
54 total views, 1 views today