उत्तराखण्डताज़ा खबरेंस्वास्थ
आज राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 32 नए पॉजिटिव मामले आये, ठीक होने की दर 71.48 फीसदी
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 28 जून, 2020, देहरादून। आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिनभर में अभी तक अलग अलग जनपदों से कोविड-19 संक्रमण के 32 नए पॉजिटिव मामले आये हैं। अब तक 749 एक्टिव केस हैं।
[box type=”shadow” ]आज जनपदवार आज दिनभर के नए कोविड-19 संक्रमण के पॉजिटिव मामले:
देहरादून : 10 (9 + 1 प्राइवेट लैब)
चम्पावत : 1
चमोली : 2
नैनीताल : 14
रुद्रप्रयाग : 1
टेहरी गढ़वाल : 4
कुल पॉजिटिव केस : 32
[/box]
प्रदेश में मरीजो की अब तक कुल संख्या 2823 हो गयी है, वही 2018 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं तथा कोरोना संक्रमण से अब तक राज्य में 38 लोगों की मौत हो चुकी है।
45 total views, 1 views today