जनपद देहरादून में आज कुल 281 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाॅजिटिव
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 281 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 6672 हो गयी है, जिनमें कुल 3736 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 2715 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जाँच हेतु कुल 1471 सैम्पल भेजे गये।
आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 2714 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया गया है। अन्य राज्यों से जनपद में पहुँचे कुल 387 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंनटीन किया गया।आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद के शहरी क्षेत्र सहित विकासखण्ड डोईवाला, रायपुर, सहसपुर कालसी, विकासनगर क्षेत्र में 73372 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया।
कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकों/कार्मिकों हेतु 235 एन-95, 2930 ट्रिपल लेयर मास्क, 50 पीपीई किट, 300 वीटीएम वायल, 55 सेनिटाइजर, 60 सर्जिकल गलब्स, 400 एग्सामिनेशन ग्लब्स वितरित किये गये।
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के बनाये गये विभिन्न क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिलिंग की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आज 7 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी तथा माह जून से अब तक कुल 4841 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी है।
63 total views, 1 views today