जनपद देहरादून में आज कुल 224 व्यक्तियों की कोविड-19 रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई
आकाश ज्ञान वाटिका, 5 अप्रैल 2021, सोमवार, देहरादून (जि.सू.का)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 224 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 32147 हो गयी है, जिनमें कुल 29471 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1251 व्यक्ति उपचाररत हैं। 4236 सैम्पल जॉंच हेतु भेजे गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज विभिन्न राज्यों से आने वाले 1115 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जिनमें 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई। जनपद के आशारोड़ी चैक पोस्ट 815 सैम्पल प्राप्त किए गए, जिनमें 02 व्यक्तियों की रिर्पोट पाजिटिव प्राप्त हुई तथा कुल्हाल चैकपोस्ट पर 220 तथा ददारेड धर्मवाला चैकपोस्ट में 80 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जिनमें सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई।
सामाजिक दूरी का पालन न करने व मास्क का उपयोग न करने पर 376 व्यक्तियों के चालान किए गए।
72 total views, 1 views today