जनपद देहरादून में आज 165 व्यक्तियों की कोरोना जाँच रिपोर्ट आई पॉजिटिव
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 17 अक्टूबर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 165 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप, जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 15992 हो गयी है, जिनमें कुल 13645 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1711 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जाँच हेतु कुल 1744 सैम्पल भेजे गये।
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 203 आईसीयू बैड रिक्त हैं।
जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है। आज जनपद में कुल 327 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब तक कुल 83575 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है।
सम्बंधित खबर के लिए, क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/today-total-183-corona-positive-cases-are-reported-in-dehradun-district/
91 total views, 1 views today