राज्य में सोमवार को कोरोना के 109 संक्रमित मरीज मिले, जनपद देहरादून में सबसे ज्यादा 57 मामले
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 मार्च 2021, सोमवार, देहरादून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज, सोमवार को कोरोना के 109 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 99990 हो गया है।
[box type=”shadow” ]उत्तराखंड में जिलेवार आज, 29 मार्च 2021, सोमवार को पाए गए कोरोना कोविड-19 के नए मामलों की संख्या:
देहरादून : 57
हरिद्वार : 40
उधमसिंह नगर :
नैनीताल : 6
उत्तरकाशी : 3
टिहरी गढ़वाल :
पौड़ी गढ़वाल : 1
पिथौरागढ़ : 1
अल्मोड़ा : 1
कुल : 109
रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत इन ४ जनपदों के लिए आज का दिन राहत भरा रहा और इन जनपदों से आज कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया। [/box]
आज कोरोना के मरीजों के मामले कम होने की वजह कम सैंपलिंग होना है। बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग जिलों में तो एक भी सेंपल नहीं लिए गए। वहीं, देहरादून में 1594 और हरिद्वार में 703 सैंपल लिए गए। हरिद्वार में कुंभ है।
राज्य में आज श्री महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून में एक 41 वर्षीय पुरुष और एक 74 वर्षीय महिला की मौत हुई। आज 347 लोग कोरोना को हराकर हुए से डिस्चार्ज किये गए। अभी तक 1711 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। अब राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 1724 हो गए हैं।
51 total views, 1 views today