भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 2-0 से सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरेगा भारत
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 29 जुलाई 2023, नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बारबाडोस में आज खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले मैच में भी इसी मैदान पर आमने-सामने हुई थीं। तब भारत ने पांच विकेट से हराया था। ऐसे में भारत आज सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने उतरेगा। उसने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था। डोमिनिका में खेले गए पहले मैच को पारी और 141 रन से जीता था। वहीं, त्रिनिदाद में खेला गया टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। भारत के पास वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का मौका है।
रोहित शर्मा की टीम जब दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के सामने होगी तो उसकी निगाहें वनडे में कैरेबियाई टीम पर बीते 17 वर्षों से चली आ रही श्रेष्ठता बरकरार रखने पर होंगी। भारत अगर दूसरा वनडे जीतता है तो न सिर्फ विंडीज से लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीतेगा बल्कि 2006-07 से इस टीम पर चला आ रहा अपना वर्चस्व भी कायम रख पाएगा।
वेस्टइंडीज की वनडे टीम
शाई होप (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरियाह, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस।
भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
167 total views, 1 views today