जनपद देहरादून में आज 5 कन्टेनमेंट जोन किये जा चुके हैं अवमुक्त, जानिए कौन कौन से ?
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 28 जून 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जिला प्रशासन द्वारा आज 5 कन्टेनमेंट जोन सर्कुलर रोड़, कलिंगा काॅलोनी आराघर, ब्रहमपुरी पटेलनगर, ओम सार्थक अपार्टमेंट सेवलाकलां ‘बी’ ब्लाक, प्रगति पुरम निकट सुपी काॅलोनी बालावाला को कन्टेमेंट जोन क्षेत्र से मुक्त कर दिये गये हैं। जनपद में इससे पूर्व 27 कन्टेनमेंट जोन मुक्त किये जा चुके हैं, जिनमें वन अनुसंधान संस्थान, कारगी ग्रान्ट (प्रतिबन्धित क्षेत्र), झबरावाला (प्रतिबन्धित क्षेत्र), केशवपुरी बस्ती (प्रतिबन्धित क्षेत्र), भगत सिंह काॅलोनी, मुस्लिम काॅलोनी (प्रतिबन्धित क्षेत्र), आजाद काॅलोनी, बीस बीघा काॅलोनी गली न०-3, ऋषिकेश, शिवा एन्कलेव वार्ड नम्बर 24, चमन बिहार लेन नम्बर-11, आवास विकास वार्ड न0-25, गुरू रोड पटेलनगर, । A type बैराज काॅलोनी, सिचाई विभाग ऋषिकेश, ओम सार्थक सेवला कलां ‘ए’ ब्लाॅक, EWS ब्लाॅक एम.डी.डी.ए. काॅलोनी आईएसबीटी, प्रेम बत्ता गली संतोवाली घाटी वार्ड संख्या 43 (विस्तारित क्षेत्र), डी-ब्लाॅक-88 सिंचाई विभाग परियोजना खण्ड ऋषिकेश, नेगी तिराहा रेसकोर्स, डाडीपुर मौहल्ला आंशिक, ग्राम फतेहपुर टाण्डा तहसील डोईवाला, मोतीचूर लाईन पार बस्ती वार्ड नम्बर-02 हरिपुरकला ऋषिकेश, ग्राम लाईन जीवनगढ़ वार्ड नम्बर-13 विकासनगर, हरबर्टपुर वार्ड नम्बर-9 विकासनगर, जौलीग्रान्ट आर्दश नगर लेन न0-9, बीस बीघा ऋषिकेश, गली न0-34 शिवाजी नगर ऋषिकश एवं मण्डी परिसर ऋशिकेश शामिल है।
इस प्रकार जनपद देहरादून में अब तक कुल 32 कन्टेनमेंट जोन अवमुक्त किये जा चुके है।
63 total views, 1 views today