उत्तराखण्डताज़ा खबरें
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत 8 क्षेत्रों को घोषित किया गया कन्टेंनमेंट जोन, जानिए कौन से क्षेत्र ?
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम कारगी चाचक रोड निकट डाॅक्टर बंगाली, आरकेडियाग्रान्ट के मजरा श्यामपुर, 87-नई बस्ती नदी रिस्पना वर्कशाप रिस्पना पुल, सचिवालय काॅलोनी केदारपुर, 232 गढ़ीकैन्ट, केशव रोड लक्ष्मण चौक, लोअर नेहरूग्राम निकट हिमपुत्र जिम(नेहरूग्राम प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र), आईएचएम गढ़ीकैन्ट में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 8 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
157 total views, 1 views today