कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमें अपने व्यवहार में बदलाव लाने की सख्त-से-सख्त जरूरत है : मुख्यमन्त्री
- “बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार” : मुख्यमंत्री
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 6 सितम्बर 2020, देहरादून। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत हर किसी को बचाव करने की आवश्यकता है। हमें सरकार एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए, इस महामारी से बचने एवं इसे रोकने के भरसक प्रयास करने होंगे। सभी मिलकर कोरोना से इस जंग को जीत पायेंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए इससे बचाव हेतु अपने निजी व्यवहार में बदलाव करने की अपील की है।
[box type=”shadow” ]मुख्यमंत्री ने कहा कि “कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमें अपने व्यवहार में बदलाव लाने की सख्त-से-सख्त जरूरत है। घर से बाहर निकलने पर मास्क या फेसकवर का सही से प्रयोग करें। दो गज की दूरी बनाए रखें। हाथों को समय-समय पर धोयें व उन्हें सैनिटाइज करें। मेरा आप सभी से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि बिल्कुल भी लापरवाही न करें। आइये, हम सभी एक जिम्मेवार नागरिक बनें तथा कोरोना की इस लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करें।”
232 total views, 1 views today