अव्यवस्थाओं से बचने के लिए चारधाम यात्रा पर आने से पहले करें ऑनलाइन पंजीकरण, जानिए ऑनलाइन पंजीकरण करने का तरीका
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 मई 2022, बुधवार, देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए पंजीकरण करना बहुत जरूरी है। पंजीकरण होने के बाद ही होटल, टैक्सी की बुकिंग कराए। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की ओर से तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। बीते सोमवार तक चारधाम यात्रा के लिए करीब 15 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं।
3 मई 2022 से शुरू हुई विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑफलाईन व ऑनलाईन पंजीकरण को अनिवार्य किया है। एक से अधिक धाम की यात्रा के लिए स्लॉट बुक करते वक्त इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि एक धाम से दूसरे धाम तक पहुंचने के लिए आपके पास पर्याप्त समय रहे। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यात्रा के दौरान विश्राम के समय का प्रावधान अवश्य करें। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए तीर्थयात्री और श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट http://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर आनलाइन पंजीकरण कर रहे हैं।
ऑनलाइन पंजीकरण करने का तरीका
सबसे पहले आप को http://registrationandtouristcare.uk.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप आधिकारिक पोर्टल पर पहुँच जायेंगे। यहाँ आप को कुछ विकल्प दिखेंगे। जहाँ आपको लॉग इन या रजिस्टर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपनी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, टूर ऑपरेटर, परिवार की जानकारी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। साइन इन करने के बाद आपको स्क्रीन की बाँयी ओर अपका नाम दिखाई देगा। अब आपको क्रियेट मैनेजर टूर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद प्लान यूर ट्रीप टूर का पेज खुलेगा। जहाँ आपको न्यू टूर पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको अगले कॉलम में टूर का प्रकार, टूर का नाम, टूर का समय जैसी जानकारी दर्ज करने के बाद सेव बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपको रजिस्टेशन टूरिस्ट फॉर्म पर जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपके फोन में आने वाला मैसेज और रजिस्टेशन पत्र आपको अपनी यात्री के दौरान अपने पास रखना होगा।
150 total views, 1 views today