नूंह में सामान्य होने लगे हालात, रोजमर्रा की जिंदगी में लौटने लगे लोग
कर्फ्यू में भी दी गई कुछ घंटों की छूट
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 7 अगस्त 2023, गुरुग्राम। नूंह में हिंसा के बाद से अब हालात सामान्य हो रहे हैं। लोग रोजमर्रा की जिंदगी में लौटने लगे हैं। बीते तीन-चार दिनों से यहां शांति है। हालांकि अभी कर्फ्यू लगा हुआ है लेकिन जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर कहा कि सोमवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक (चार घंटे) लोगों की आवाजाही के लिए नूंह में कर्फ्यू हटा दिया जाएगा। इसके अलावा बैंक और एटीएम भी खोले जाएंगे।
रविवार को जिले में इंटरनेट की सुविधाएं चालू की गई हैं लेकिन बल्लभगढ़ में हुई ताजा घटनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बल्लभगढ़ में इंटरनेट की सुविधा फिर से बंद कर दी। जिला उपायुक्त की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, बल्लभगढ़ में रविवार दोपहर एक बजे से सोमवार सात अगस्त रात 12 बजे तक इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई है।
दरअसल फरीदाबाद में ज्यादातर धार्मिक हिंसा बल्लभगढ़ के इलाके में ही देखने को मिली है। छांयसा में आरा मशीन पर हुए हमले और ट्रैक्टर में आग लगाने के ताजा मामले के आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। दोबारा से कोई अफवाह या हिंसा ना फैले इसलिए ये फैसला लिया गया है। बल्लभगढ़ के अलावा अन्य इलाके में इंटरनेट की सुविधा जारी रहेगी। सूत्रों के मुताबिक, हिंसक घटनाओं के मामले बढ़ने पर पूरे जिले में इंटरनेट की सुविधा बंद की जा सकती है।
169 total views, 1 views today