तीन दुकानों छत तोड़कर चोरों ने लगाई सेंध, नकदी और कीमती सामान पर किया हाथ साफ
आकाश ज्ञान वाटिका, 6 अप्रैल 2022, बुधवार, देहरादून। देहरादून के पलटन बाजार में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। छत तोड़कर एक के बाद एक दुकान में घुसे चोरों ने नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ किया।
बुधवार को देहरादून के पलटन बाजार में जंगम शिवालय के पास स्थित कपड़ों की तीन दुकानों में चोरी की घटना सामने आई। रात को दुकान बंद कर घर गए दुकानदार जब सुबह दुकान पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि पलटन बाजार में स्थित गढ़वाल सारीज, बाबा कलेक्शन और मीनाक्षी फैशन में सीलिंग तोड़कर एक ही रात में चोरी की गई। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इसी प्रकार की घटना घंटाघर स्थित गेलार्ड, गुप्ता हैंडलूम और अरविंद कलेक्शन में हुई थी।
शहर कोतवाली पुलिस और धारा चौकी की नाक के नीचे इस घटना के घटित होने से व्यापारियों में रोष है। इस तरह की वारदातों का मुख्य कारण घोसी गली में लगने वाला अवैध मार्केट है, जिसमें किसी प्रकार का वेरिफिकेशन पुलिस द्वारा नहीं किया जाता। व्यापारियों ने कहा इन सब विषयों पर अब व्यापारी लामबंद होंगे तथा पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देंगे। अवैध मार्केट को तत्काल प्रभाव से बंद कराने की मांग की जाएगी।
आज सुबह इस अवसर पर मौके पर व्यापारियों में मनीष, महेंद्रु, पंकज, विकास वर्मा, गौरव गुप्ता, सुरेश गुप्ता, विजय कोहली, शेखर फुलारा, शुभम गुलाटी, विवेक मिश्रा, रोहित बहल, सुरेश गुप्ता, सुदेश अग्रवाल, हरीश विरमानी और मुबारक हुसैन आदि मौजूद रहे। सभी व्यापारियों ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया। इस घटना पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है तथा चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
157 total views, 1 views today