पर्सनल लोन लेते वक़्त इन बातों का अवश्य रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 अगस्त 2020, बुधवार। कोरोना महामारी के चलते मौजूदा समय में बड़ी संख्या में लोग नकदी समस्या से जूझ रहे हैं। इसके चलते कई लोग इस विकट समय में पर्सनल लोन लेकर अपने नकदी संकट को दूर करने की योजना बना रहे हैं। पर्सनल लोन लेते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। ग्राहक को बाजार में उपलब्ध विभिन्न ऑफर्स की जानकारी अवश्य लेनी चाहिए। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं, पर्सनल लोन लेते समय किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
क्रेडिट स्कोर
लोन लेते समय ग्राहक का क्रेडिट स्कोर बहुत मायने रखता है। पर्सनल लोन लेने के लिए ग्राहक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है। अपने क्रेडिट युटिलाइजेशन रेशियो को 30 फीसद की सीमा में रखकर अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखा जा सकता है। 750 और इससे ज्यादा का क्रेडिट स्कोर होने पर कम दर वाले पर्सनल लोन की उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ग्राहक को नियमित रूप से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट अवश्य देखनी चाहिए।
नियोक्ता की विश्वसनीयता
अगर आपके नियोक्ता की विश्वसनीयता अधिक है, तो आपको कम ब्याज दर वाला लोन पाने में सहूलियत हो सकती है। पर्सनल लोन में नियोक्ता की विश्वसनीयता भी काफी मायने रखती है। लोकप्रिय संस्थानों में या मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को आसानी से उनकी पसंदीदा लोन डील मिल जाती है।
ऑफर्स का फायदा
ग्राहक को लोन लेने से पहले विभिन्न कर्जदाताओं की ओर से पर्सनल लोन पर ली जा रही ब्याज दरों की तुलना अवश्य कर लेनी चाहिए। बहुत से कर्जदाता समय-समय पर पर्सनल लोन पर अच्छे सीजनल ऑफर्स लेकर आते हैं। इन ऑफर्स का फायदा उठाकर ग्राहक कम ब्याज दर वाला पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
भुगतान का रिकॉर्ड अच्छा हो
अगर आप कम ब्याज दर वाला पर्सनल लोन चाहते हैं, तो आपकी भुगतान हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए। ग्राहक को अपने क्रेडिट कार्ड्स के बिल का पूरा भुगतान करने की कोशिश करनी चाहिए और हर महीने अपना कर्ज चुका देना चाहिए। ऐसा होने पर ग्राहक को कम ब्याज दर वाला पर्सनल लोन पाने में आसानी होगी। अगर ग्राहक के पास पहले से कोई दूसरा कर्ज है, तो उसकी ईएमआई (EMI) नियमित रुप से समय पर जमा करानी चाहिए।
158 total views, 1 views today