सोने की कीमत में आयी गिरावट, जानिए कितने रुपये पहुँचा सोना
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 जून 2023, सोमवार, नई दिल्ली। सोने की कीमत में सोमवार को स्पॉट पर हल्की गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 40 रुपये गिरकर 60,070 रुपये के आसपास चल रहा है और 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 55,070 रुपये है।हालांकि, चांदी की कीमत में स्पॉट पर कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है और यह 73,500 रुपये प्रति किलो मिल रही है। बात दें, हाल के दिनों में सोने-चांदी की कीमत में हल्की नरमी देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना दबाव के साथ काम कर रहा है। सोने का भाव 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1969.20 डॉलर प्रति औंस है। वहीं, चांदी 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। आज अमेरिकी कांग्रेस से यूएस फेड के चेयरमैन पॉवेल की मीटिंग है। इस प्रभाव आने वाले समय में सोना-चांदी की कीमत में देखने को मिल सकता है।
वायदा बाजार में सोना की कीमत में 9 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। वायदा बाजार में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना का भाव 59,345 रुपये है और एमसीएक्स पर सोना के लॉट्स का टर्नओवर 13,744 का रहा है। एनालिट्स का कहना है कि आज नई पोजीशन न बनने के कारण सोना की कीमत में वायदा में मामूली दिखावट देखने को मिली है।वायदा बाजार में चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिला है। वायदा में चांदी की कीमत 101 रुपये बढ़कर 72,789 रुपये प्रति किलो है। आज चांदी में 13,644 लॉट्स का कारोबार देखने को मिला है। चांदी की कीमत में तेजी का कारण ट्रेडर्स की ओर से नई पॉजीशन बनाना और बाजार में सकारात्मक रुझान होना है।
5,594 total views, 1 views today