रितिक के खिलाफ बयानबाजी की है। रितिक रोशन बहन ने किया कंगना रनौत का सपोर्ट
सुनैना के ट्विट के बाद एक बार फिर रंगोली ट्विट कर रही हैं और यह कह रही हैं कि जो कुछ भी हुआ उसके लिए सुनैना रोशन ने कंगना रनौत से फोन पर माफी मांगी थी।
नई दिल्ली,कंगना रनौत और रितिक रोशन के बीच लंबे समय से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने लगातार रितिक के खिलाफ बयानबाजी की। है। हालांकि रितिक रोशन का परिवार इस मामले को लेकर ज्यादातर खामोश ही रहा है। रितिक ने जरूर कई मौकों पर सफाई देते हुए अपनी बात रखी थी। लेकिन अब इस पूरे घटनाक्रम में नया ट्वीस्ट आ गया है वो भी एक ट्विट के कारण। और यह ट्विट किसी और का नहीं बल्कि रितिक रोशन की बहन का है।
दरअसल, रितिक की बहन सुनैना रोशन ने हाल ही में एक ट्विट किया है। इस ट्विट को पढ़कर लग रहा है कि वे कंगना रनौत का सपोर्ट कर रही हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं पूरी तरह कंगना के सपॉर्ट में हूं।’ लेकिन बता दें कि यह अकाउंट वैरिफाइड नहीं है तो यह नहीं कहा जा सकता कि यह ट्वीट सुनैना द्वारा ही किया गया है।
सुनैना के ट्विट के बाद एक बार फिर रंगोली ट्विट कर रही हैं और यह कह रही हैं कि जो कुछ भी हुआ उसके लिए सुनैना रोशन ने कंगना रनौत से फोन पर माफी मांगी थी।
रंगोली ने ट्विट के जरिए कहा है कि रितिक की बहन सुनैना परेशानी में हैं इसलिए वे कंगना से मदद मांग रही हैं।एक के बाद एक रंगोली ने ट्विट किए हैं। इसमें वे ट्विटर पर कंगना और रितिक को लेकर किए जा रहे ट्विट का भी जवाब दे रही हैं।
47 total views, 1 views today