उत्तर-प्रदेशखेल-जगतदेश
भारत में होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्वकप-2023 की ट्रॉफी पहुँची ताजमहल
25 अगस्त से शुरु होगी टिकटों की बुकिंग
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 16 अगस्त 2023, आगरा, उत्तर प्रदेश। भारत में होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 की ट्रॉफी बुधवार सुबह ताजमहल पहुँची। जहां से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों में विश्व कप का रोमांच का संदेश जाएगा। 10 अक्तूबर से 12 नवंबर तक भारत में विश्व कप क्रिकेट के मैच खेले जाएंगे। 25 अगस्त से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईसीसी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को ट्रॉफी लेकर ताजमहल पहुँचा। रॉयल गेट के सामने वीडियोग्राफी स्टैंड पर रख ट्रॉफी को ताजमहल में लांच किया गया। पर्यटकों में भी ट्रॉफी को लेकर खासा उत्साह रहा। ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाने को लाइन लग गई।
207 total views, 1 views today