कपिल को टक्कर देने आ रहे सुनील ग्रोवर का शो इस दिन से आएगा, पहला वार सिंबा का
मुंबई। छोटे परदे के दो कॉमेडियंस कभी अपनी दोस्ती के लिए मशहूर थे और दोनों में मिल कर हंसी का हंगामा खड़ा किया था लेकिन जब से उनकी दोस्ती टूटी है ख़बरों का बाज़ार हमेशा गर्म रहा है। अब इन दोनों के बीच कॉमेडी का टकराव होने जा रहा है।
रणवीर सिंह ने इस शो की शूटिंग कर ली है और वो शादी के बाद अपनी पहली टीवी अपीयरेंस देंगे। शो में रणवीर के साथ रोहित शेट्टी भी नज़र आयेंगे। सुनील ग्रोवर को अपने शो के लिए किसी नए कम्बीनेशन की तलाश थी। रणवीर और रोहित का ये गठजोड़ पहली बार बना है। अपनी शादी की पार्टियों से लौट कर रणवीर सिंह ने सिंबा का प्रमोशन शुरू कर दिया है और उसी के तहत इस शो की शूटिंग की है । इस शो में उनके साथ कुणाल खेमू, सना खान, देवयांश, अली असग़र और उपासना सिंह भी हैं
गौरतलब है कि कपिल शर्मा भी 23 दिसंबर से अपने नए शो को लॉन्च करने वाले हैं। इस बार उनके शो में कई कॉमेडियंस होंगे। खबर है कि इस शो में भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, किकू शारदा जैसे कलाकार भी शामिल होंगे। कपिल की दिसंबर में ही उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी है। कपिल के शो को इस बार सलमान खान की कंपनी प्रोड्यूस कर रही है और पिछले दिनों ये ख़बर आई थी कि सलमान ने ही सुनील और कपिल का पैचअप करवा दिया है। सुनील सलमान खान की फिल्म भारत में अहम् रोल में हैं। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी।
64 total views, 1 views today