होटल में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने ऑटो चालक को पकड़ा
आकाश ज्ञान वाटिका, 16 मार्च 2021, मंगलवार, देहरादून। धारा पुलिस चौकी के नजदीक होटल एम्बेस्डर से महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने उस ऑटो चालक को पकड़ लिया है, जिसने महिला को होटल तक छोड़ा था। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि ऑटो चालक से पूछताछ के बाद शक की सुई महिला के पति पर जा अटकी है। ऑटो चालक ने बताया कि महिला के पति ने ही महिला को गांधी पार्क के क्षेत्र से ऑटो में बिठाया था। वहीं महिला के पति ने बताया कि ऑटो चालक के बयानों में सच्चाई नहीं है। अब पुलिस होटल से फरार हुए युवक की तलाश में जुट गई है युवक के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का पर्दाफाश हो सकेगा कि आखिर महिला की प्राकृतिक मृत्यु हुई है या उसे मारा गया है। आज महिला का पोस्टमार्टम भी होगा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के सही कारणों का पता लग सकेगा।
45 total views, 1 views today