भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गुयाना के प्रोविंडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 6 अगस्त 2023, नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 6 अगस्त को खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के नाम रहा, जिसमें टीम इंडिया को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमें एक बार फिर जीत के इरादे से उतरेगी। दूसरा टी-20 मैच गुयाना के प्रोविंडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा है। दोनों टीमों के बीच एक ही मैच इस स्टेडियम में खेला गया था जिसमें भारत ने विंडीज टीम को 7 विकेट से हराया था। ऐसे में एक बार फिर से टीम इंडिया ऐसा प्रदर्शन करना चाहेंगी।
पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी फ्लॉप रही। ईशान किशन 6 रन और गिल 3 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। टीम की तरफ से डेब्यू मैच में ही तिलक वर्मा ने 22 गेंदों पर 39 रन बनाए जो कि सबसे ज्यादा रहे। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका।
180 total views, 1 views today