पौड़ी जा रही बरात बस हुई हादसे की शिकार, 25 की मौत 20 घायलों
सरकार पीडि़तों की हर संभव मदद करने को तत्पर है : मुख्यमंत्री धामी
आकाश ज्ञान वाटिका, 05 अक्टूबर 2022, बुधवार, पौड़ी/देहरादून। हरिद्वार से पौड़ी जा रही बरात की बस हादसे की शिकार हो गई और चीख पुकार मच गई। जैसे ही घर पर इस हादसे की सूचना मिली तो जश्न की जगह मातम पसर गया। हादसे में 25 लोगों की मौत की आशंका है और 20 घायलों को खाई से निकालकर अस्पतालों में पहुंचाया गया है।
गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बुधवार को अपने सभी कार्यक्रम रद कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार पीडि़तों की हर संभव मदद करने को तत्पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने भी घटना पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सभी अपनों की कुशलता जानने के लिए मोबाइल पर फोन करने लगे। वहीं दूसरी ओर घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण राहत बचाव कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने साहस का परियच दिया और खाई में उतर का राहत बचाव कार्य शुरू किया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और राहत बचाव कार्य में तेजी लाई गई। मंगलवार रात भर टीमें कार्य में लगी रहीं। बुधवार तड़के भी टीमों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक चले राहत बचाव कार्य में खाई से 10 शव निकाले जा चुके हैं। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम खाई से शव निकलने में जुटी हुई है।
64 total views, 1 views today