उत्तराखंड की नई खेल नीति का शासनादेश जल्दी होगा जारी
8 साल के छात्रों को मिलेगी खेल छात्रवृत्ति
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 अप्रैल 2022, बुधवार, देहरादून। यमुना कॉलोनी स्थिति आवास में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खेल मंत्री रेखा आर्य ने बुधवार को खेल विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड जल्द जारी करने का आदेश दिया। नई खेल नीति का शासनादेश जारी किए जाने को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव दिया गया स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारी को भी आदेशित किया गया है। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए 100 एकड़ जमीन तलाशी जाएगी। इसके साथ ही उधमसिंह नगर में गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज को खोलने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
बैठक में खेल मंत्री ने जल्दी से बैठक में निर्देशित आदेशो और प्रस्तावों को समय पर अधिकारियों को पूरा करने को कहा। स्पोर्ट्स से जुड़े छात्रों के लिए जो कि 8 वर्ष से ऊपर के बच्चों को मिलेगी। खेल छात्रवृत्ति के लिए जल्द प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया है। इसके तहत छात्रों को इसका लाभ मिल सके प्रदेश के छात्रों को खेलेगी से जोड़कर छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में काम करने को रेखा आर्य ने निर्देशित किया है। यह नहीं उत्तराखंड राज्य में बनकर तैयार हुई नई खेल नीति का अभी तक शासनादेश जारी नहीं हुआ है, लिहाजा नई खेल नीति का शासनादेश जारी किए जाने को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगले कुछ दिनों के भीतर ही नई खेल नीति का शासनादेश भी जारी कर दिए जायें।
284 total views, 1 views today