देश में धीरे-धीरे कोरोना महामारी समाप्ति की ओर : बीते 24 घंटों में कोरोना के करीब 18 हजार नए मामले आए सामने
आकाश ज्ञान वाटिका, 5 अक्टूबर 2021, मंगलवार, नई दिल्ली। देश में धीरे-धीरे कोरोना महामारी खत्म होने के कगार पर आ गई है। देश में कोरोना संक्रमण 209 दिनों बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के करीब 18 हजार नए मामले सामने आए हैं। ये 209 दिनों में सबसे कम कोरोना केस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,346 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 263 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 29, 639 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि भारत में अब कोरोना के 2,52,902 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 200 दिनों में सबसे कम हैं। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले कुल मामले के 0.75 फीसदी हैं, जो मार्च 2021 के बाद सबसे कम है, जबकि रिकवरी दर 97.93 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2021 के बाद से सबसे अधिक है।
कोरोना महामारी को लेकर सोमवार को भी राहत की खबर आई। सोमवार को कोरोना के 20799 मामले नए मामले सामने आए हैं और 180 लोगों की मौत हुई। रविवार को कोरोना के 22,842 नए मामले सामने आए थे और 244 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि इस दौरान 25,930 लोग स्वस्थ भी हुए थे। वहीं शनिवार को बीते 24 घंटे में 24,354 मामले सामने आए थे जबकि 234 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं, 25 हजार 455 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं शुक्रवार की बात करें तो बीते 24 घंटे में 26,727 नए संक्रमित मरीज मिले थे और 277 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 28,246 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई थी।
156 total views, 1 views today