करगिल में लड़े थे मणिपुर में न्यूड घुमाई गई महिला के पति, बोले : ‘घर में बॉर्डर जैसे हालात’
आकाश ज्ञान वाटिका, 22 जुलाई 2023, शनिवार, इंफाल। मणिपुर में जिन दो आदिवासी महिलाओं को नग्न घुमाया गया और उनके साथ छेड़छाड़ की गई, उनमें से एक के पति कारगिल युद्ध के योद्धा हैं। कारगिल में लड़ाई लडऩे वाले सैनिक ने आज घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि उसने देश की रक्षा की, लेकिन अपनी पत्नी को अपमानित होने से नहीं बचा सका। 4 मई को घटित इस घटना का बीते बुधवार वीडियो सामने आने के बाद देशभर के लोगों में गुस्से की आग है। हर कोई इसकी निंदा कर रहा है, चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष।
असम रेजिमेंट के सूबेदार के रूप में भारतीय सेना में सेवा करने वाले सैनिक ने आगे कहा, मैंने कारगिल युद्ध में देश के लिए लड़ाई लड़ी और भारतीय शांति सेना के हिस्से के रूप में श्रीलंका में भी था। मैं निराश हूं कि अपनी सेवानिवृत्ति के बाद, अपने घर, अपनी पत्नी और साथी ग्रामीणों की रक्षा नहीं कर सका। मैं दुखी और उदास हूं। सैनिक ने आगे कहा, पुलिस मौजूद थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। मैं चाहता हूं कि उन सभी लोगों को कड़ी सजा मिले, जिन्होंने घर जलाए और महिलाओं को अपमानित किया।
विदित रहे कि वीडियो सामने आने के एक दिन बाद गुरुवार को मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मणिपुर पुलिस ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि राज्य पुलिस अन्य दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जिसके लिए छापेमारी जारी है।
857 total views, 1 views today