बिग बॉस-14 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार खत्म : अगले महीने बिग बॉस के 14वें सीजन का ग्रांड प्रीमियर होगा शुरू
आकाश ज्ञान वाटिका, 14 सितम्बर, 2020, सोमवार। बिग बॉस – 14 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बेहद शानदार खबर है। दरअसल, फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। अब, कलर्स ने सभी अटकलों को विराम देते हुए ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है कि शो का प्रीमियर कब होने वाला है। कलर्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बिग बॉस के 14वें सीजन का ग्रांड प्रीमियर अगले महीने की 3 तारीख से होने वाला है यानी 3 अक्टूबर 2020।
कलर्स ने तारीख का ऐलान करते हुए प्रोमो भी जारी किया है, जिसमें सलमान शो के बारे में बता रहे हैं। अभी तक शो की थीम को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है, लेकिन शो को ऐलान करते हुए टैगलाइन में लिखा गया है कि अब 2020 की हर समस्या को चकनाचूर करने का वक्त आ गया है। इससे लगता है कि बिग बॉस का ये सीजन वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
प्रोमो में दिख रहा है कि सबसे पहले सलमान खान दिखाई देते हैं, जो बेड़ियों से बंधे हुए हैं और उनके मुंह पर मास्क लगा हुआ है। वो पहले मास्क हटाते हैं और फिर अपने बेड़ियां भी तोड़ते हैं। इससे पता चलता है कि यह कोरोना वायरस से जोड़ा गया है, जिसमें मास्क और लॉकडाउन को दूर करने की ओर इशारा किया गया है। साथ ही सलमान भी 2020 को जवाब देने का बात कह रहे हैं।
साथ ही इस प्रोमो में हर सीन उल्टा की बात भी कही जा रही है, इससे जोड़कर भी शो में कुछ नया हो सकता है। अब यह तो धीरे-धीरे पता चल जाएगा कि शो की थीम कैसी होगी और शो में कौन-कौन शामिल होगा। इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा, लेकिन यह तय हो गया है कि बिग बॉस की टीम 3 अक्टूबर से फुल एंटरटेनमेंट लेकर आ रही है।
122 total views, 1 views today