अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज
पोस्टर में एक योद्धा लुक,एक कूल लुक में नज़र आ रहे हैं अक्षय
आकाश ज्ञान वाटिका। अक्षय कुमार की मल्टी स्टार फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में अक्षय दो अवतार में नजर आ रहे हैं। पहले पोस्टर में वो हाथों में धनुष लिए योद्धा की शक्ल में नजर आ रहे हैं। इस लुक में वो काफी गुस्सैल दिख रहे हैं। उनकी फोटो के ऊपर लिखा है, ‘बाला शैतान का साला’।
दूसरे पोस्टर में दो अक्षय दिखाई दे रहे हैं। एक योद्धा वाले लुक में, और एक कूल लुक में। पोस्टर में नजर आ रहा है कि 1419 वाले अक्षय, 2019 वाले अक्षय का चेहरा दबा रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए खिलाड़ी ने अपना इंट्रोडक्शन भी दिया है। अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिलिए 1419 के रामकुमार बाला और 2019 के लंदन रिटर्न हैरी से’। इस ट्वीट के साथ अक्षय ने ये भी बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी की तीन फिल्में पर्दे पर आ चुकी हैं और इन तीनों ही फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला। अब तक आई हाउसफुल के सभी पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की है। मेकर्स की ओर से दावा किया जा रहा है कि हाउसफुल 4 अपनी पिछले तीनों पार्ट की तरह ही जबरदस्त कॉमेडी और कहानी लेकर आ रही है। फिल्म को साजिद नाडयाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसका डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, चंकी पांडे, राणा दग्गुबाती, अमांदा रोसारियो, बोमन ईरानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे।
53 total views, 1 views today