मूसलाधार बारिश और जलभराव में भी कम नहीं हुआ कांवड़ियों का जोश, भोले की जयकारों के साथ आगे बढ़ा रहे कदम
आकाश ज्ञान वाटिका, 12 जुलाई 2023, बुधवार, हरिद्वार। धर्मनगरी में मूसलाधार बारिश के बाद शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए है। सड़कों पर चारों तरफ कई-कई फीट तक पानी भर गया। इसके बावजूद शिवभक्तों के कदम नहीं थमे। बारिश और जलभराव के बीच शिवभक्त चंद्राचार्य चौक के निकट तैरकर जाते भी दिखे। इतना ही नहीं गंगाजल को गंदे पानी से बचाने के लिए कांवड़ को कंधे से उठाकर सिर पर रखते भी कांवड़िये देखे गए। इस दौरान भी वह शिव शंकर की जयघोष करते हुए नजर आए।
मूसलाधार बारिश शहर से लेकर देहात तक हर जगह आफत बनी हुई है। जलभराव और भू धंसाव की समस्या से लोग जूझते हुए दिखे। शहर की सड़कें जलमग्न हो गयी। कई इलाकों में सड़कें तेज बारिश के बाद हुए जलभराव से नहर का रुप ले चुकी थी। इस बीच कांवड़ियों की जोश देखते ही बन रहा था। हरकी पैड़ी में गंगाजल लेने जा रहे कांवड़िये चंद्राचार्य चौक पर भरे बारिश के पानी को तैरकर पार करते दिखे।
अलकनंदा होटल के निकट से कांवड़िये हरकी पैड़ी गंगाजल लेने जाते हैं। इस मार्ग पर भी जलभराव की स्थिति होने पर कांवड़िये आधे पानी में डुबकर गंगाजल लेकर जाते हुए दिखाई दिखे। इस दौरान भी कांवड़िए भोले तेरा जयकार के नारे लगाते हुए दिखे।
11,755 total views, 1 views today