उत्तराखण्डताज़ा खबरेंधार्मिक
सूर्य ग्रहण के कारण रहेंगे प्रसिद्ध चारधाम के कपाट बंद
आकाश ज्ञान वाटका, 25 अक्टूबर 2022, मंगलवार, देहरादून। सूर्य ग्रहण के चलते आज सुबह करीब 4:00 बजे गंगोत्री धाम के कपाट बंद कर दिए गए हैं। अब कपाट शाम 6:00 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।
विदित रहे कि प्रदेश के प्रसिद्ध चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत अन्य मंदिरों में आज श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे। सूर्य ग्रहण के कारण चारधाम के कपाट बंद रहेंगे।
ग्रहण काल के दौरान मंदिरों में दर्शन, पूजन, आरती नहीं होगी। 26 अक्तूबर को गंगोत्री धाम के कपाट, 27 अक्तूबर को केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट, 19 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे। अब तक चारधामों में 44 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
97 total views, 1 views today