जिलाधिकारी ने राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाली रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया
आकाश ज्ञान वाटिका, 21 सितम्बर 2022, बुधवार, देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में आयोजित होने वाली रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्रिकेट सीरीज के दौरान सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद रखने तथा मैच देखने आने वाले दर्शकों के एंट्री एवं एग्जिट पॉइंट के साथ ही उनके व्यवस्थित ढंग से बैठने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राउंड पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम चाक-चौबंद करने के निर्देश पुलिस के अधिकारियों को दिए। साथ ही यातायात व्यवस्था हेतु बेहतर प्लान बनाने के निर्देश दिए ताकि जाम की स्थिति न हो। उन्होंने मैच में अधिक दर्शक आने की संभावना के मध्य नजर रखते हुए यातायात एवं सिटिंग प्लान बनाया जाए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल, सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल कुमार, अधि अभि लो०नि०वि० डी.सी. नौटियाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
80 total views, 1 views today