सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी बच्चे व राहगीर हैं परेशान
आकाश ज्ञान वाटिका, 11 नवम्बर 2020, बुधवार। ऋषिकेश क्षेत्र के शिवाजी नगर गली नंबर 21 में इन दिनों स्थानीय लोग गंदे पानी में आवाजाही करने को मजबूर हैं। नालियों की जगह सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। इससे आवाजाही करने वाले छोटे-छोटे बच्चे फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं, शिवाजी नगर के स्थानीय लोगों ने नगर निगम से जल्द नाली बनाने की मांग की है।
वास्तविकता यह है कि शिवाजी नगर गली नंबर 21 में रहने वाले लोग कई महीनों से सड़क पर बह रही गंदगी से गुजरने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से सड़क के किनारे नाली बनाने की मांग की है। बता दें कि नाली नहीं होने की वजह से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे कई बार गंदगी में फिसल कर चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस मामले में वार्ड के पार्षद को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन पार्षद इस गंदगी की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।
पार्षद जयेश राणा के अनुसार, मामला उनके संज्ञान में है और मामले को नगर निगम के अधिकारियों को भी बताया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का समाधान करने की कोशिश की जा रही है।
298 total views, 1 views today