जनपद टिहरी गढ़वाल में ‘सुमन दिवस‘ के रूप में मनायी गयी टिहरी जन क्रान्ति के नायक श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि
अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रदांजलि दी गई
जिला कारागार परिसर में किया गया पौधारोपण
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 25 जुलाई 2023, टिहरी गढ़वाल। टिहरी जन क्रान्ति के नायक श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि मंगलवार को जनपद में ‘सुमन दिवस‘ के रूप में मनायी गयी। विभिन्न कार्यालयों, स्कूलों आदि में अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी का स्मरण कर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं स्कूली बच्चों द्वारा जन-जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर स्वीप के तहत मतदान जन जागरूकता शपथ एवं वृक्षारोपण कर उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया गया।
जिला मुख्यालय, नई टिहरी स्थित जिला कारागार में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जेलर रामेश्वर सिंह राणा सहित अन्य गणमान्यों, प्रेस प्रतिनिधियों, अधिकारी/कर्मचारियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रदांजलि दी गई। साथ ही जिला कारागार परिसर में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने शहीद श्रीदेव सुमन को नमन करते हुए कहा कि श्रीदेव सुमन जी का बलिदान शहीद मंगल पाण्डे एवं चन्द्रशेखर आजाद से कम नही है। कहा कि उस महान आत्मा ने 84 दिन तक आमरण अनशन कर हमारे वर्तमान और भविष्य की रक्षा के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन जी के दिखाये मार्ग पर चलने हेतु आज संकल्प लेने का दिन है।
जिलाधिकारी ने श्रीदेव सुमन को स्मरण करते हुए कहा कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने वाली पुण्यआत्मा के बलिदान को युवा पीड़ी भी जान सके, इसके लिए बच्चों के साथ उनकी पुण्यतिथि मनाई जा रही है। स्कूली बच्चों द्वारा जन जागरूकता रैली आयोजित की जा रही है। साथ ही वृक्षारोपण भी किया जा रहा है, जो हरेला पर्व से शुरू हुआ है और जिसके तहत जनपद में 13 लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन के परिपेक्ष में जो भी घोषणायें हुई हैं, उनके क्रियान्वयन के संबंध में शीघ्र ही बैठक कर तेजी से कार्य किया जायेगा। कहा कि जनपद से संबंधित मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अपने दायित्वों/ जिम्मेदारियों का निर्वाह्न करना ही श्रीदेव सुमन जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर पी.आई.सी. बौराड़ी स्टेडियम में क्षेत्रीय विधायक की अध्यक्षता में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। गणमान्यों एवं अधिकारिओं द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किये गए। जिला मुख्यालय में विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा राजकीय प्रताप इण्टर कालेज बौराड़ी से प्रताप आवासीय कॉलोनी-ऑपन मार्केट-कवर्ड मार्केट-गणेश चौक-सांई चौक-जिला अस्पताल होते हुए वापस पीआईसी बौराड़ी तक जागरूकता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर डीडीओ सुनील कुमार, डीईओ वी.के. ढौंडियाल, एसडीएम अपूर्वा सिंह, आशीष घिल्डियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी सहित जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, पुलिस कर्मी, शिक्षकगण, स्कूली बच्चें मौजूद रहे।
88 total views, 1 views today