आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यता है : वृक्ष बचाना और वृक्ष लगाना
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 फरवरी 2022, रविवार, देहरादून। वृक्ष बचाना और वृक्ष लगाना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यता है। 40वीं वाहिनी पी०ए०सी०के सेनानायक ददनपाल के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश पंवार, सचिव दिनेश रावत, सदस्य मुकुल, पवन, संदीप, डॉ० उत्तम शर्मा, नीतू सिंह के सहयोग से आम, अमरूद, नींबू, कटहल, नाशपाती, आँवला, अशोक आदि विभिन्न प्रजातियों के फलदार और छायादार 200 पेड़-पौधे हेड़ कांस्टेबल पी०ए०सी०/आई०आर०बी पदोन्नति प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं एवं वाहिनी के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुलिस माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी, वाहिनी मंदिर, वाहिनी प्रशासनिक भवन परिसर आदि स्थानों में वृक्षारोपण किया गया।
सेनानायक ददनपाल एवं उप सेनानायक सुरजीत सिंह पँवार, प्रधानाचार्य मनोज भट्ट द्वारा उपस्थित समर्पण सेवा समिति सदस्यों को फूल गमले एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहायक सेनानायक कमलेश पंत, सैन्य सहायक हीरालाल बिजल्वाण, शिविरपाल राजपाल सिंह रावत, आर०आई० प्रशिक्षण विनोद गौड़, सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी एवं वाहिनी के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
272 total views, 1 views today