यूक्रेन में भयानक विमान हादसा : 22 लोगों की मौके पर ही मौत
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 सितम्बर, 2020, शनिवार। यूक्रेन में बड़ा विमान हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 लोगों को लेकर जा रहा यूक्रेन वायुसेना का एक विमान शुक्रवार शाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयानक था कि 22 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई अन्य लोग लापता हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसाज यूक्रेन में एयरफोर्स का एंटोनोव-26 परिवहन विमान स्थानीय समयानुसार रात 8:50 बजे, चुहिव सैन्य हवाई अड्डे से दो किलोमीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई। आग पर काबू पाने में एक घंटे लगे।
हादसे की जानकारी यूक्रेन के मंत्री ने दी। उन्होंने बताया कि विमान में ज्यादातर छात्र सवार थे, साथ ही इसमें 7 क्रू मेंबर भी थे। हादसे की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। हादसे में मिलिट्री कैडेट्स समेत 22 लोग मारे गए। वहीं दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में खारकीव इलाके में यह हादसा हुआ। दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। इस ट्रांसपोर्ट प्लेन में 28 लोग सवार थे। इनमें से 21 मिलिट्री स्टूडेंट्स थे जबकि 7 विमान के क्रू-सदस्य थे। अभी तक हादसे की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की के अनुसार वह वह शनिवार को खारकीव इलाके का दौरा करेंगे।
90 total views, 1 views today