‘Ten Days to Salman Khan’s birthday’ सलमान खान के बर्थडे से पूर्व ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 दिसम्बर 2020, शुक्रवार। बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में से एक हैं। सलमान खाने ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं इनदिनों वहीं इन दिनों एक्टर का शिड्यूल काफी टाइट है। वह टीवी के फेमस रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ को होस्ट करने के साथ ही वह कई फिल्मों की शूटिंग में भी बिजी हैं। वहीं अब महज कुछ ही दिना बाद सलमान खान का जन्मदिन भी आने वाला है। सलमान का बर्थडे 27 दिसंबर को होता है लेकिन इस साल उन्होंने अपना जन्मदिन मनाने के साफ इनकार कर दिया है। इसके पीछे की वजह से है उनका बिजी शिड्यूल। ये बात सामने आते ही उनके फैंस काफी उदास हैं। वहीं अब ट्विटर पर ‘Ten Days to Salman Khan’s birthday’ ट्रेंड कर रहा है।
सलमान खान आम तौर पर हर साल अपना बर्थडे अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक इस साल वहां भी कुछ नहीं होगा। बल्कि जन्मदिन वाले दिन सलमान ख़ान अपनी एक फिल्म के शूटिंग करेंगे। ये बात सलमान के फैंस के पसंद नहीं आई। वहीं अब फैंस ने ट्विटर पर सलमान खान के जन्मदिन की मांग की है और ‘Ten Days to Salman Khan’s birthday’ ट्रेंड कर रहा है।
हाल ही में सलमान ख़ान के ख़ास दोस्त ने वेबसाइट से बातचीत में बताया कि, ‘ऐसा पहली बार हो रहा है जब हम भाई का बर्थडे और न्यू ईयर उनके फार्म हाउस पर सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इस साल कहीं भी कोई सेलिब्रेशन होगा। मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ा कि भाई के जन्मदिन पर छोटा मोटा सेलिब्रेशन किया जाएगा, लेकिन जहां तक मुझे पता है भाई पहली बार अपने जन्मदिन वाले दिन भी उनकी अपकमिंग मूवी ‘अंतिम’ की शूटिंग करेंगे। न्यू ईयर के मौक पर भी वो अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ शूटिंग कर रहे होंगे।’
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की शूटिंग खत्म की है। वहीं अब वह अपनी अगली फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ‘ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। कुछ दिन पहले फिल्म के सेट से सलमान ख़ान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वो सरदार के गेटअप में नज़र आ रहे थे। इस वीडियो को आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
72 total views, 1 views today