राजस्व कार्मिकों की कार्य प्रणाली को अधिक व्यावहारिक और प्रभावी बनाने के लिए लक्षित व संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजित
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 5 दिसम्बर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में जनपद के सभी तहसीलों के राजस्व कार्मिकों का राजस्व विभाग की कार्य प्रणाली को अधिक व्यावहारिक और प्रभावी बनाने के लिए वीडियोकान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लक्षित व संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रेमचन्द्र शर्मा, अरूण सक्सेना, विनोद डिमरी और सुरेश चन्द्र शर्मा जैसे वरिष्ठ अधिवक्ताओं के द्वारा राजस्व विभाग के कार्मिकों को भू-राजस्व अधिनियम, उत्तर प्रदेश जमींदारी एवं विनाशी अधिनियम 1950, भूलेख नियमावली, रेवेन्यु कोर्ट मैन्यु तथा न्यायालय के प्रेजेन्टिंग अधिकारियों के अधिकार एवं कर्तव्यों का परिचय कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक तहसीलों से कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण में रखे गए बिन्दुओं के सम्बन्ध में की गई क्वैरी का भी समाधान किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों और जिला मुख्यालय के राजस्व कार्मिकों को राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक कारगर, प्रभावी, सक्षम और अधिकाधिक जन उपयोगी बनाए जाने के लिए राजस्व विभाग के विभिन्न अधिनियमों, नियमों और उप नियमों को ठीक तरह से जानना, समझना और व्यवहार में लाना जरूरी है ताकि एक ओर राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली आधुनिक, अधिक सक्षम और आउटकम आधारित बने और दूसरी ओर राजस्व विभाग में भूमि व राजस्व वादों में बड़ने वाले मुकदमों और छोटे-छोटे वादों में कमी आ सके।
जिलाधिकारी ने अपेक्षित सुधारीकरण के लिए सामने आए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उसके अनुरूप संसाधन तैयार करने और धरातल पर उनका व्यावहारिक उपयोग करने के सभी कार्मिकों को निर्देश दिए। इस दौरान प्रशिक्षण में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व विभाग के अधिकारी व कार्मिक संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जुड़े हुए थे।
65 total views, 1 views today