आकाश ज्ञान वाटिका, 19 जून 2023, सोमवार, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार एक सप्ताह पहले यानि रविवार (18 जून 2023) को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों के साथ अपने विचारों को साझा करने जा रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने प्राकृतिक आपदा, टीबी, खेल में युवाओं के अच्छे प्रदर्शन का जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस महीने मन की बात कार्यक्रम 18 जून को प्रसारित होगा। इस कार्यक्रम के लिए आपका इनपुट लेना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात होती है। नमो ऐप, माय गोव पर आप अपना इनपुट साझा कर सकते हैं। #TB Free India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जून 2023 को ही ट्वीट कर जानकारी दी थी कि इस बार 18 जून 2023 को मन की बात कार्यक्रम प्रसारित होगा। उन्होंने कार्यक्रम के लिए देश के नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए थे। पीएम मोदी ने कहा था कि आपके सुझाव पाकर हमेशा खुशी होती है। हृड्डरूश ऐप या रू4त्रश1 पर अपनी राय साझा करें अथवा 1800-11-7800 डायल करके अपना संदेश रिकॉर्ड करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 102वें एपिसोड का प्रसारण रामपुर के लिए खास साबित होने वाला है। इस बार मन की बात कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाएं भी स्क्रीन पर नजर आएंगी। इसके लिए रामपुर नगर विधानसभा का चयन किया गया है। जिसका प्रभारी बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली को बनाया गया है। दरअसल, इस बार इस कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो विधानसभाओं को शामिल किया गया है। जिसमें रामपुर की नगर विधानसभा और ललितपुर की जोखरा विधानसभा शामिल हैं।
नगर विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के दौरान स्क्रीन पर रामपुर की मुस्लिम महिलाएं नजर आएंगी। यह कार्यक्रम रविवार को सुबह ग्यारह बजे रंगोली मंडप में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है। अब उन्होंने रामपुर की मुस्लिम महिलाओं को सम्मान देकर रामपुर का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने संकल्प लिया है 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। एक समय था जब परिवार के लोगों को पता चलता था कि कोई टीबी से पीडि़त है तो लोग उससे दूरी बना लेते थे। लेकिन अभ घर के लोग ही इससे मिलकर लड़ रहे हैं।
टीबी मुक्त भारत से सम्बंधित समाचार,
अवश्य पढ़िए : ☛ https://akashgyanvatika.com/test/lets-do-our-bit-to-make-a-tb-free-india/
2,995 total views, 1 views today